शादी की बात तय कर अपने जीजा के साथ दोस्त को छोड़ने जा रहे बाइक सवार को इनोवा कार ने मारी जोरदार टक्कर… बाइक में सवार तीन युवकों की मौत.. बाइक के साथ कार के भी परख्च्चे उड़े…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के 3 बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार इनोवा कार ने सामने से ठोकर मार दी। जिससे तीनो युवक की मौत हो गयी। 2 युवक की मौत घटना स्थल पर और एक की अस्पताल में हुई। घटना मंगलवार की देर रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है।
बताया जाता है कि पटना थाना अंतर्गत रटगा निवासी सन्तोष सिंह पिता पियान सिंह उम्र 19 की शादी तय हो रही थी। रात को खा-पी कर सन्तोष अपने डेढ़ साला सुंदर सिंह पिता छत्रपाल सिंह निवासी रटगा उम्र 20 के साथ अपने एक दोस्त को छोड़ने बाइक क्रमांक सीजी 16 सीजे 1543 से छोड़ने।खड़गवां जा रहा था। इसी बीच ग्राम अखराडांड के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार इनोवा क्रमांक सीजी 16 बी 3424 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बाइक को ठोकर मार दी। जिससे मौके पर ही बाइक सवार सुंदर व सन्तोष की मौत हो गयी। वही एक अन्य की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गयी। इनोवा चालक घटना स्थल पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। इनोवा चिरमिरी डोमनहिल के किसी तनिक मण्डल की बताई जा रही है।