असफल होने पर करें पुनः प्रयास.. एनएसएस का विशेष 7 दिवसीय शिविर..स्वच्छता और कैरियर मार्गदर्शन की जानकारी..
असफल होने पर करें पुनः प्रयास.. एनएसएस का विशेष 7 दिवसीय शिविर..स्वच्छता और कैरियर मार्गदर्शन की जानकारी..
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरगंवा की इकाई की विशेष सात दिवसीय शिविर के चतुर्थ दिवस बौद्धिक परिचर्चा में युवाओं को स्वच्छता और कैरियर मार्गदर्शन से सबंधित जानकारी जिला मोटिवेटर नवोदय क्रांति भारत के व्याख्याता चेतनारायण कश्यप ने स्वयं सेवकों को स्वच्छता से सबंधित जानकारी देने के साथ ही अम्बिकापुर के स्वच्छता मॉडल के उदाहरण की जानकारी दी ,और छात्रों को करियर सबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिया और व्यक्तित्व विकास और सफलता के महत्वपूर्ण सूत्र बताए, जिनको अमल कर युवा सफल हो सकते है। कालजयी रचनाकार कवि हरिवंश राय बच्चन की आज पूण्यतिथि पर उनको याद करते हुए “असफ़लता एक चुनौती है स्वीकार करो क्या कमी रह गई है.. और छात्रों को असफल होने पर पर पुनः प्रयास करने पर छात्रों को प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों को कोरिया कालरी के शिक्षक एसएन सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यकम का संचालन जितेंद्र नेताम ने किया कार्यक्रम अधिकारी संजय सिंह ठाकुर मुकेश सोनी और अरुण कुमार तिर्की सहित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।