♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

प्रेमी संग पत्नी को देख पति ने खोया आपा…3 हथगोले बम फेंक कर दे मारे…बम फटते ही छाया भय का माहौल…घायल प्रेमी व पत्नी अस्पताल में…

प्रेमी संग पत्नी को देख पति ने खोया आपा…3 हथगोले बम फेंक कर दे मारे…बम फटते ही छाया भय का माहौल…घायल प्रेमी व पत्नी अस्पताल में…

अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखने पर बौखलाए पति ने प्रेमी के ऊपर बम से हमला कर दिया। अयोध्या के काशीराम कॉलोनी के गेट पर हुई इस वारदात से हड़कंप मच गया। पति ने एक-एक कर तीन हथगोले प्रेमी पर मारे, जिसमें से दो फटे और एक नहीं फट सका।

घटना में प्रेमी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पत्नी को भी मामूली चोटें आई। अति संवेदनशील अयोध्या में बम धमाकों की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी सिटी, अयोध्या सीओ, एसपी सुरक्षा समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक आरोपी पति फरार हो चुका था। पुलिस ने घायल प्रेमी व पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र में परिक्रमा मार्ग पर स्थित काशीराम कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 52 के कमरा नंबर 829 में जय किशन उर्फ जालिम सिंह अपनी पत्नी के साथ रहता है। शनिवार की शाम करीब 6:00 बजे वह काम से जब घर लौटा तो घर में अपनी पत्नी के साथ मनोज यादव निवासी मदरहिया कोतवाली अयोध्या को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। यह देख उसने आपा खो दिया और दोनों में बहस होने लगी।

इसके बाद उसकी पत्नी और मनोज घर से निकल कर कॉलोनी के गेट पर आ गए। इस दौरान पति जालिम एक झोले में हथगोला लेकर आया और एक के बाद एक तीन हथगोले उसने मनोज के ऊपर फेंके। हथगोले की चपेट में आकर मनोज यादव बुरी तरह घायल हो गया जबकि जालिम की पत्नी भी मामूली रुप से घायल हो गई।

अति संवेदनशील इलाके में हुई घटना से मचा हड़कंप

अयोध्या के अति संवेदनशील इलाके में हुई इस घटना अफरा तफरी मच गई, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ अयोध्या अमर सिंह, सीओ सिटी अरविंद चौरसिया, एसपी सुरक्षा त्रिभुवन नाथ तिवारी कई थानों की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने घायल मनोज व महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी जालिम मौके से फरार हो गया। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस को मौके पर बिना दगा हुआ हथगोला मिला, जिसे बम स्क्वायड ने डिफ्यूज कर दिया। एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने बताया कि आशनाई के विवाद में यह घटना हुई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की तलाश में टीम का गठन किया गया है।उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

तेज धमाके से गूंज उठी काशीराम कॉलोनी

आरोपी जयकिशन उर्फ जालिम द्वारा फेंके गए हथगोले के धमाके से काशीराम कॉलोनी गूंज उठी और लोगों में दहशत छा गई। जब धुआं छटा तो लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति घायल पड़ा हुआ है जबकि एक महिला घायल अवस्था में चिल्ला रही है।

मौके पर मौजूद मदरिया निवासी सुरेश यादव ने बताया कि यह घटना उसके सामने ही हुई है, मनोज उसके परिचित में था। सड़क पर उसे खड़ा देख वह अपनी स्कूटी रोक उससे बात ही कर रहा था कि इस दौरान बम से हमला हो गया। उसने बताया कि बम के तीन धमाकों के साथ धुएं का गुबार छा गया और उसे समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ?

[wp1s id=’7803′]

पति पत्नी के बीच पहले से था विवाद

पुलिस के अनुसार पति जयकिशन व उसकी पत्नी के बीच बीते कई महीनों से विवाद चल रहा था। विवाद का कारण उसकी पत्नी का मनोज यादव के साथ अवैध संबंध था। इसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था और मारपीट भी होती थी। कॉलोनीवासियों ने बताया कि दोनों में अक्सर विवाद होता था। इसको लेकर कई बार महिला ने पुलिस को भी बुलाया लेकिन पुलिस दोनों को समझा-बुझाकर चली जाती थी।

बम धमाके बाद अयोध्या में हाईअलर्ट
अयोध्या की कांशीराम कॉलोनी में हुए धमाके के बाद पूरे नगर में हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है। प्रवेश मार्गों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अयोध्या पहले से ही संवेदनशील है। इस घटना के बाद चौकसी और बढ़ा दी गई है।

[wp1s id=’7843′]
आभार-अमरउजाला

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close