♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात जरूरी..सरकार कर रही सतर्क रहने की अपील..अफवाह से बचे लोग..हाथों को साबुन से धोएं.. खांसी और छींक के समय रुमाल लगाएं.. गाय, सूअर और मुर्गियों की बीमारी से फैलता है वायरस..

कोरोना वायरस से बचाव के लिए एहतियात जरूरी..सरकार कर रही सतर्क रहने की अपील..अफवाह से बचे लोग..हाथों को साबुन से धोएं.. खांसी और छींक के समय रुमाल लगाएं.. गाय, सूअर और मुर्गियों की बीमारी से फैलता है वायरस..

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं| इनके मुताबिक समुदाय से अपील की गयी है कि हाथों को साबुन से धोना चाहिए| इसके लिए अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है| खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें| जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें|
कोरोना वायरस  की जानकारी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य सर्विलेंस इकाई छत्तीसगढ़ के लैंडलाइन नंबर 0771-223509 मोबाइल नंबर 9713373165 पर संपर्क कर सकते हैं।
[wp1s id=’7843′]
कोरोना वायरस (सीओवी) का संबंध वायरस के ऐसे परिवार से हैजिसके संक्रमण से जुकाम, बुखार और सांसलेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है| इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है औरइस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ और अब विश्व के कई देशों में यह फैला है|
विश्व स्वास्थय संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक अब तक इस वायरस को फैलने से रोकना वाला कोई टीका नहीं है.।कोरोनावायरस के लक्षण आम फ्लू के तरह ही होते हैं, जिससे इसकी पहचान कर पाना मुश्किल है।
सीएमएचओ डां रामेश्वर शर्मा ने बताया,” कोरोना वायरस के संबंध में जारी एडवाइजरी का पालन करने का निर्देश राज्य सरकार से मिला है| अभी भारत में इसके रोगी नही है परन्तुहम अलर्ट पर है| यदि इससे संबंधित मामला सामने  आता है तो त्वरित जांच के सेम्पल दिल्ली भेजने की तैयारी पुरी है।“
क्या है कोरोना वायरस
लैटिन भाषा में “कोरोना” का अर्थ “मुकुट” होता है और इस वायरस के कणों के इर्द-गिर्द उभरे हुए कांटे जैसे ढाँचों से इलेक्ट्रान सूक्षमदर्शी में मुकुट जैसा आकार दिखता है, जिस पर इसका नाम रखा गया था।कोरोनावायरस कई वायरस (विषाणु) प्रकारोंकाएकसमूहहैजोस्तनधारियोंऔर पक्षियों में रोग के कारक होते हैं। मानवों में यह श्वास तंत्र संक्रमण के कारण होते हैं, जो अधिकांश रूप से मध्यम लेकिन कभी-कभी जानलेवा होते हैं। गाय और सूअर में यह अतिसार और मुर्गियों में यह ऊपरी श्वास तंत्र के रोग के कारण बनते हैं।
कोरोना वायरस के लक्षण
इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं. यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरतनी चाहिए|
[wp1s id=’7803′]

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close