PAGE-11ब्रेक…रेप का आरोपी पुलिस को चकमा दे कर हुआ फरार..न्यायालय में पेश करने के बाद ..जेल दाखिल कराने ले जा रहे थे पुलिसकर्मी..
पुलिस ने की चारों ओर नाकाबंदी..आरोपी की तलाश जारी..
कोरिया जिले से एक बड़ी खबर यह आ रही है कि रेप का आरोपी पुलिस को चकमा देकर जेल के सामने से फरार हो गया। मामले में मिली जानकारी के अनुसार छोटेलाल पंडो पिता शुकुल पंडो निवासी जिलीबांध, थाना खड़गवां अपराध क्रमांक 54/20 भादवि की धारा 376, 450 का आरोपी था। खड़गवां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आज मनेंद्रगढ़
न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे उप जेल मनेंद्रगढ़ भेजा गया। पुलिसकर्मी उसे जेल दाखिल कराने के लिए लेकर जा ही रहे थे कि जेल के समीप ही आरोपी छोटेलाल पंडो पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने चारों तरफ नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश आरंभ कर दी है।