♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बल्दीबाई के आंगन में बैठकर ग्राम विकास की चर्चा

कुल्हाड़ीघाट पहुंचे कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ
गरियाबंद। कलेक्टर श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे एवं जिला पंचायत के सीईओ आरके खुटे मैनपुर विकास खण्ड के दूरस्थ एवं सांसद आदर्श ग्राम कुल्हाड़ीघाट पहुंचे। उन्होंने गांव की 90 वर्षीय वृद्धा बल्दीबाई से मुलाकात की और उनके घर के आंगन में ग्रामीणों से ग्राम विकास के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर ने बल्दीबाई से कुशलक्षेम पुछते हुए उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। अधिकारियों ने उनके द्वारा बनाये गये बांस की टोकरी और झाड़ू भी खरीदा। बल्दी बाई ने आत्मीयता से अधिकारियों को महुआ से बने लाटा खिलाई। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद सरपंच बनसिंह सोरी तथा अन्य ग्रामीणों से ग्राम की समस्या और विकास के बारे में चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि खरीफ फ सल में धान एवं मक्का बीज की आवष्यकता है। उन्होंने किसानों को बीज के अलावा उड़द, कुल्थी आदि बीज उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। साथ ही 50 किसानों के लिए बाड़ी विकास के लिए राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिये। गांव में लंबित 118 वन अधिकार पत्र को शीघ्रता से वितरित किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम में पहले ही कुल 275 वन अधिकार पत्र स्वीकृत किये जा चुके हैं। ग्रामीणों ने बुड़ार से ताराझर के लिए सड़क, बुढ़ाराजा से पंचायत भवन तक सीसीरोड, किसानों के खेत में सोलर पंप, गंवरमुड़़ में नाली निर्माण, बेसराझर से देवधारा तक सड़क और राजाडेरा में पुल बनाने संबंधी समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने मौके पर मौजूद अधिकारी को प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देष दिये हैं। अधिकारियों द्वारा बांस हस्तशिल्प के प्रशिक्षण के लिए भी प्रस्ताव बनाने कहा है। बल्दीबाई एवं परिवार के लिए तत्काल मौके पर ही पशु शेड भी स्वीकृत किया गया।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी मिल चुके है बल्दीबाई से
ज्ञातव्य है कि कुल्हाड़ीघाट में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 14 जुलाई 1984 को आये थे। इस दौरान वेे बल्दीबाई से मिले थे। उन्होंने श्री गांधी को परम्परागत हस्त निर्मित बांस शिल्प एवं कंदमूल भेंट किया था। इसके पश्चात इस ग्राम को तत्कालीन राज्यसभा सांसद श्रीमती मोहसिना किदवई ने सांसद आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया था। इस ग्राम की जनसंख्या 540 है तथा पूरे आश्रित ग्राम सहित ग्राम पंचायत की जनसंख्या 1473 है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close