आकर्षक एवं व्यवस्थित गौठान से प्रभावित हुए अधिकारी
गरियाबंद। कलेक्टर श्याम धावड़े एवं अधिकारियों ने आदर्श ग्राम कुल्हाड़ीघाट में निर्माणाधीन गौठान का निरीक्षण किया। गौठान लगभग पूर्ण है। उन्होंने समतलीकरण और कटहल, नीम, जामून, फ लदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिये हैं। गौठान लगभग सवा तीन एकड़ क्षेत्र में आकर्षक तरीके से विकसित किया गया है। सुव्यवस्थित तरीके से यहां पशुओं के लिए पांच मचान एवं कोटना तथा तीन खरही का निर्माण किया गया है। वहीं दस वर्मी बेड और चार-चार वर्मी कम्पोस्ट व नाडेब का निर्माण किया गया है। गौठान के बीच में पशुओं के बैठने के लिए चबुतरा और समतलीकरण किया गया है। आने जाने के लिए सड़क भी बनाया गया है। कलेक्टर एवं अधिकारियों ने गौठान निर्माण के लिए रोजगार सहायिका एवं ग्राम पंचायत सचिव की सराहना किया। साथ ही पेंट से आकर्षक पोताई करने के निर्देष दिये। निरीक्षण के दौरान रोजगार सहायिका श्रीमती हिरौंदी ठाकुर एवं ग्राम सचिव भी मौजूद थे।