कलेक्टर ने की…मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने आमजनों से की अपील…
सूरजपुर से विक्की तिवारी
सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा कोरोना महामारी के वैष्विक संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए उसमें प्रभावित अथवा पीड़ितों को सहायता देने के लिए जिले के सक्षम व्यक्तियों से अपील किया है। उन्होने बताया है कि इच्छुक दानदाता मुख्यमंत्री राहत कोष सूरजपुर खाता क्रमांक 39238876229, आई0एफ0एस0सी0 कोड SBIN0061248 में चेक के माध्यम से जमा करा सकते हैं। यह चेक जिला कार्यालय कलेक्ट्रेट सूरजपुर के कक्ष क्रमांक A-10 में जिला नाजिर के पास जमा कर सकते हैं।