♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

चुनावी प्रचार के अंतिम दिन वॉर्ड में निकले विधायक प्रकाश व कांग्रेस प्रत्याशी का हुआ भव्य स्वागत वॉर्ड क्रमांक 9 में रायगढ़ विधायक ने किया डोर-टू डोर जनसंपर्क

रायगढ़-/-नगर पालिक निगम रायगढ़ के वॉर्ड क्रमांक 9 और 25 में हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर चुनावी प्रचार के लिए वॉर्ड में निकले विधायक प्रकाश नायक व कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती रंजना कमल पटेल का वॉर्ड में जगह जगह भव्य स्वागत हुआ।प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को विधायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देने की अपील वॉर्ड की जनता से की।
विधायक प्रकाश नायक ने शनिवार को सुबह 10 बजे रायगढ़ के वॉर्ड क्रमांक 9 के अंतर्गत बाघ-तालाब-वाटर फिल्टर प्लांट से डोर -टू डोर जनसंपर्क शुरू किया।कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी श्रीमती रंजना पटेल के साथ वॉर्ड के मधुबन पारा,नवागढ़ी,रियाँपारा,पूरी बगीचा,टिकरापारा,मोदीपारा,व चाँदमारी सहित विभिन्न मोहल्लों में जाकर वॉर्डवासियों से मुलाकात की और इस चुनाव में वॉर्ड से कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देने का आग्रह किया।इस मौके पर विधायक ने वॉर्ड की जनता से अपील करते हुए कहा कि स्व.कमल पटेल के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए इस वॉर्ड से उनकी धर्म पत्नी श्रीमती रंजना पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।आपको विश्वास दिलाता हूँ कि वें अपने पति स्व.पटेल के अधूरे कार्यों को निश्चित तौर से पूरा करेंगे।यह तब संभव होगा जब आप लोग इन्हें अपना आशीर्वाद देते हुए उन्हें विजयी दिलायेंगे।वॉर्डवासियों ने उनके बातों पर अपना सहमति देतें हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी दिलाने का आश्वासन दिया।इस दौरान विधायक प्रकाश नायक ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए सरकार के कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि आने वाले 20 तारीख को इस वॉर्ड में होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताए जिससें की वॉर्ड का विकास हो सके।चूंकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है,रायगढ़ नगर निगम में कांग्रेस की महापौर है और इस वॉर्ड से भी कांग्रेस की पार्षद होगी तब विकास होगा।अतः यह सब आपके निर्णय पर संभव है।
*रियाँपारा महिला समूह ने किया अभूतपूर्व स्वागत*
शनिवार को सुबह शहर के वॉर्ड क्रमांक 9 के रियापारा मोहल्ले में जनसंपर्क के दौरान महिला समूह द्वारा विधायक प्रकाश नायक व प्रत्याशी रंजना पटेल का अभूतपूर्व स्वागत किया गया।महिलाओं ने आरती उतारकर दोनों का अपने मोहल्ले में अभिनंदन किया और कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने का आश्वासन भी दिया।विधायक ने इस दौरान कहा कि आपके मोहल्ले में सड़क व नाली सहित अन्य अधूरे निर्माण कार्यों को श्रीमती पटेल पूरा करेंगी।जनसंपर्क के दौरान टिकरापारा व मोदीपारा सहित अन्य मोहल्लों में भी स्वागत-सत्कार किया गया।विधायक ने मोहल्लेवासियों की समस्याओं को सुनी और उसके निराकरण के लिए आश्वस्त किया।
*विधायक ने जीत का किया दावा*
वॉर्ड क्रमांक 9 में जनसंपर्क के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि इस वॉर्ड से कांग्रेस प्रत्याशी के जितने की बात कहीं।इसी तरह उन्होंने वॉर्ड क्रमांक 25 से भी अपने ही पार्टी के प्रत्याशी के विजयश्री होने का दावा किया।विधायक ने कहा कि वॉर्ड क्रमांक 9 में पूर्व पार्षद स्व.कमल पटेल के व्यवहार कुशल,मिलनसारिता,तथा उनके द्वारा वॉर्ड विकास के लिए किए गए कार्यों का इस चुनाव में लाभ मिलेगा।उनकी पत्नी प्रत्याशी रंजना पटेल को वॉर्डवासियों की पूरी सहानुभूति मिलेगी।और वें इस चुनाव में अपने वॉर्ड से विजयी होंगी।इसी तरह वॉर्ड क्रमांक 25 की कांग्रेस समर्थित श्रीमती सपना सिदार एक सामाजिक कार्यकर्ता व तेजतर्रार महिला है।काफी लंबे समय तक उनके द्वारा लोगों के लिए किए गए कार्यों का जरूर उन्हें इस चुनाव में लाभ मिलेगा।
*जनसंपर्क के दौरान ये रहे उपस्थित*
वॉर्ड क्रमांक 9 में जनसपंर्क के दौरान प्रमुख रूप से महापौर जानकी काटजू,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल शुक्ला,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरमीत सिंह घई,विधायक प्रतिनिधि अशरफ खान,सतपाल बग्गा,पूर्व सभापति शेख सलीम नियारिया,बलवीर शर्मा,नारायण घोरे,वॉर्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती रुकमणी साहू,प्राभारी महामंत्री शाखा यादव,पार्षद रत्थू जायसवाल,संजय चौहान, आरिफ़ हुसैन,एल्डरमैन दयाराम धुर्वे,वसीमखान,बिज्जू ठाकुर,लखेश्वर मिरी,समीर खान साजू खान,लाडले संतोष बोहिदार,सत्यप्रकाश शर्मा,प्रवक्ता शैलेश मनहर,विकास बोहिदार,किरण पंडा, खान,श्रीमती लता खूंटे,मीना तिवारी,कोमनी पटेल,मंजू,मोहम्मद रियाजखान,रविन्द्र पटेल,पिंटू शर्मा,युधिष्ठिर,प्रदीप पटेल शशिभूषण पटेल,नजीर,निरंजन मालाकार,कुंती पटेल,छबि,वासु,व किशन शर्मा तथा राकेश सुपकार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व वॉर्डवासी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close