PAGE-11 BREK-डबरी पारा मोहल्ले का लॉक डाउन हुआ समाप्त…मोहल्लेवासियों ने ताली बजा कर पुलिसकर्मियों का अदा किया शुक्रिया… राहत में…देखें वीडियो..
आज सुबह से 10 से रात 10 बजे तक का डबरी पारा मोहल्ले के कम्प्लीट लॉक डाउन अभी समाप्त कर दिया गया। इस दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों का मोहल्ले के लोगो ने तालियां बजा कर अभिवादन करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया। वहीं पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह ने भी वार्ड 10 और 14 पूरे डबरी पारा इलाके के लोगो को लॉक डाउन में पूरी तरह सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया है।
आपको बता दें कि कटघोरा से लौटे 6 लोगो को चरचा के आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया था। जिसके बाद आज डबरी पारा को पूरी तरह लॉक डाउन कर सेनेटाइज भी किया गया था। वहीं लॉक डाउन समाप्त होने के बाद डबरीपारा के लोगों ने राहत की सांस ली है अन्यथा चर्चाओं का बाजार काफी गर्म था।
देखें वीडियो::-