ब्रेकिंग::कटघोरा से फिर मिले कोरोना के 3 नए मरीज…केवल कोरबा जिले से ही 29…
देर रात छग के कोरबा जिले के कटघोरा से पुनः 3 मरीजो के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है। एम्स से रिपोर्ट पुष्टि होने के बाद इन मरीजो को एम्स भेजा जा रहा है।जो 3 नए मरीज मिले हैं, उनमें 1 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं। जो 3 नए मरीज मिले हैं, वो सभी कटघोरा के रहने वाले है, जहां से अन्य मरीज मिल रहे थे। पिछले दिनों पॉजिटिव आये लोगो के 100 मीटर के एरिया में ही ये नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में 3 नए मरीज मिलने के बाद एक्टिव कोरोना मरीज की संख्या अब बढ़कर 13 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में ये संख्या बढ़कर 36 पहुंच गई है, जिनमे कोरबा से अकेले ही 29 मरीज शामिल हैं।