

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦
|
रायगढ़-/-जूटमिल क्षेत्र में वर्षो से फलफूल रहे सट्टा पट्टी के गोरख धंधे पर जूटमिल पुलिस अब तलक अंकुश लगाने नाकाम साबित हुई है।गाहे बगाहे अवैध शराब की पकड़ धकड़ कर अपनी जवाबदेही का इतिश्री करने मे लगे है। जबकि जूटमिल चौकी से ही महज कुछ दूरी के फासले पर ही वर्षो पूर्व पनपा सट्टे का गोरखधंधा आज वट वृक्ष बन चुका है। जिसकी मजबूत जड़े जूटमिल क्षेत्र में मौजूद है। बावजूद इसके जूटमिल पुलिस कार्रवाई के नाम पर अनभिज्ञ बनी बैठी है।आखिर क्यों जूटमिल पुलिस अपने क्षेत्र के सबसे बड़े सट्टा खाईवाल पर लगाम लगाने नकाम साबित हो रही है? क्या उन्हें क्षेत्र के सबसे बड़े कुख्यात सटोरिये की जानकारी नही है?या फिर बात ही कुछ और है।जिसके परिणाम स्वरूप जूटमिल पुलिस चौकी क्षेत्र से डंके की चोट ओर आधे शहर में सट्टा पट्टी का कारोबार निर्विध्न व बेख़ौफ़ जारी है।