♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा* *आकर्षक झांकी व लोक नर्तक दल के साथ निकली शोभायात्रा*का जगह-जगह हुआ स्वागत* *बैंड बाजे व डीजे की धुन पर थिरकते रहे समाज के युवा* *हाथों में निशान थामे शामिल हुईं युवतियां व महिलाएं*

रायगढ़-भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस पर मंगलवार को शहर के विप्र समाज की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बाजे-गाजे व आकर्षक झांकियों के साथ निकली शोभायात्रा ने शहर के प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान शोभायात्रा जगह-जगह स्वागत किया गया और शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को शीतल पेय पदार्थ पिलाया गया। शहर भ्रमण के बाद शोभायात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंची, जहां विशाल भंडारा लगा, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी अक्षय तृतीया को भगवान परशुराम के प्राकट्य दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु ने परशुराम के रूप में छठा अवतार लिया था। शहर के विप्र समाज ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाने के लिए व्यापक तैयारी की थी। भगवान परशुरााम जन्मोत्सव पर मंगलवार को सुबह हंडी चौक स्थित परशुराम मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। शाम 5 बजे से ही विप्र समाज के लोग मंदिर में जुटने लगे थे। यहां एक बार फिर भगवान परशुराम की विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा प्रारंभ की गई। शोभायात्रा में एक वाहन को आकर्षक रथ का रूप दिया गया था, जिस पर भगवान परशुराम की फोटो विराजमान थी। साथ ही भगवान परशुराम की जीवंत झांकी सजाई गई। शोभायात्रा के आगे-आगे लोक नर्तक दल अपनी कला का प्रदर्शन करता हुआ चल रहा था। उसके बाद डीजे के धुन व बैंडबाजे पर थिरकते समाज के युवा, बच्चे व महिलाएं चल रही थीं। शोभायात्रा परशुराम मंदिर से शुरू होकर कोतवाली थाना होते हुए गद्दी चौक, पैलेसरोड, भक्तिन गली चौक, गौरी शंकर मंदिर चौक, संजीवनी हॉस्पिटल, रामनिवास टॉकीज के सामने से होते हुए गांधी पुतला चौक, स्टेशन चौक, नटवर स्कूल से होते हुए सत्ती गुड़ी चौक पहुंची। यहां से पुन: हंडी चौक स्थित भगवान परशुराम मंदिर परिसर में आकर संपन्न हुई। यहां भगवान परशुराम की महाआरती की गई, उसके बाद विशाल भंडारा लगा, जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में सर्व ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए।
*हाथ में निशान लेकर थिरकती रहीं युवतियां*
इस बार की शोभायात्रा भव्य व आकर्षक रहीं। इसमें नारी शक्ति की भागीदारी भी अच्छी रही। शोभायात्रा में समाज की युवतियां व महिलाएं अपने-अपने हाथों में निशान लेकर शामिल हुईं। डीजे की धुन पर रास्ते भर युवतियां थिरकतीं रहीं। महिलाएं भी उन्हें बखूबी साथ दे रही थीं। कोरोना के दो साल बाद हो रहे इस आयोजन को लेकर समाज में खासा उत्साह देखा गया।
*भगवान परशुराम के जयकारे से गूंजता रहा शहर*
मंगलवार को विप्र समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में सर्व ब्राह्मण समाज के लोग शामिल हुए। इसमें बच्चे, युवक-युवतियों के साथ महिलाएं भी शामिल हुईं। बड़े-बजुुर्ग भी उत्साह से शोभायात्रा में शामिल हुए और युवाओं का मार्गदर्शन किया। युवा वर्ग में खासा उत्साह रहा। बैंडबाजे व डीजे की धुन पर नाचते-गाते युवा जय परशुराम का उद्घोष करते रहे। इस दौरान पूरा शहर भगवान परशुराम के जयघोष से गूंजता रहा।
*जगह-जगह हुआ स्वागत, श्रद्धालुओं को पिलाया छाछ*
फोटो 07 जेपीजी
शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। हंडी चौक के बाद गद्दी चौक, स्टेशन चौक, सत्तीगुड़ी चौक सहित अन्य स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल, छाछ व कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था की गई थी। कुछ युवाओं ने मिल जुलकर शहर के प्रमुख स्थानों पर शोभायात्रा का शीतल छाछ से स्वागत किया। हंडी चौक मंदिर में, सदर बाजार गोविंद ज्वेलर्स के सामने व स्टेशन चैक पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को छाछ पिलाया गया। इस दौरान अमिताभ कौशिक (कालू), सूरज शर्मा, रोहित शर्मा, ललित शर्मा के अलावा कपिल पंडित ने शीतल छाछ बांटकर अपनी सहभागिता निभाई।

*विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा ने बजाया मृदंग*
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर निकली शोभायात्रा में विप्र फाउंडेशन ने भी भागीदारी निभाई। शोभायात्रा में शामिल लोकनर्तक दल के साथ समाज के लोग झूम उठे। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र शर्मा भी खुद को रोक नहीं सके और लोक नर्तक दल के कलाकार का मृदंग लेकर खुद के गले पर लटका लिया और थाप देने लगे। उनके इस अलग अंदाज को देखकर समाज के लोग भी खुशी से झूम उठे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close