
कका झन भुलाबे ……भेंट मुलाकात बनाम इवेंट मैनेजमेंट आप भी उसी सिस्टम में ….
रायगढ़। आज रायगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात का दूसरा चरण शुरू हो रहा है। यह भेंट मुलाकात है या इवेंट मैनेजमेंट किससे मिलेंगे उनसे जिनसे आप चाहते है या फिर प्रशासन ने द्वारा निर्धारित से,कांग्रेस नेता होने ने नाते आप जिस गली में अपनों से मन-मर्जी और सुख-दुख से मिलते थे वहां जाने की मंशा रखते थे जहां आपने सुदामा पर विश्वास किया पर अब उस गली उस रास्ते को लालफीताशाही ने बन्द कर दिए हैं।
वो आबोहवा कहां गई जिसकी आपने खाक छानी थी जहां खाट पर बैठ कर चना-मुर्रा और गुड़ खाया और जो आपने जनमानस के दाऊ बन के जनमानस के लिये रणनीति बनाई थी। यह बात अलग है कि आज भी किसी न किसी के घर दाल भात खाएंगे। पर उस गरीब,मजदूर जिसकी आप आवाज थे क्या वह कहीं दब सी गई है? सत्ता जनता के फायदे के लिए होना चाहिए यह आप बखूबी जानते हैं। वो चेहरे जो कभी आपके साथ हुआ करते थे उनकी जगह अब दुसरो ने ले लिया है उनकी जगह अब उन चेहरों ने ले लिया है जो आपके इर्द-गिर्द नहीं हुआ करते थे।ये बदले चहरे कहीं सत्ता तक पहुंचने के रास्ते बंद न कर दें ।
चलो किसी बहाने से ही एक इवेंट मैनेजमेंट तो हो रहा है। पर ये इवेंट मैनेजमेंट उनके लिए नहीं जिनके लिए कभी आपने धूल खाए थे।