♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गलत डाटा दे कर पीएचई के ई ने की कलेक्टर को गुमराह करने की कोशिश… कलेक्टर ने भरी मीटिंग में उखेड़ी बखिया…एसडीओ-इंजीनियर का वेतन रोकने का दिया निर्देश…पीएचई की समीक्षा बैठक…

गलत डाटा दे कर पीएचई के ई ने की कलेक्टर को गुमराह करने की कोशिश… कलेक्टर ने भरी मीटिंग में उखेड़ी बखिया…एसडीओ-इंजीनियर का वेतन रोकने का दिया निर्देश…पीएचई की समीक्षा बैठक…

 
अनूप बड़ेरिया

 
कलेक्टर डोमन सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा बैठक में एसडीएम, तहसीलदार एवं जनपद सीईओ के द्वारा ली जाने वाली ग्राम सचिवों की बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने संबंधित अभियंताओं को कहा। उन्होंने आंगनबाडी केंद्रों, स्कूलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे हैण्डपंपों की जानकारी ली तथा गलत डाटा बनाने पर  पीएचई के ई को कडी फटकार लगायी।  समीक्षा बैठक में आज कलेक्टर से एक अलग ही तेवर देखने को मिले।
उन्होंने कहा कि शिकायतों का त्वरित निराकरण करें। हैण्डपंप मैकेनिक की बैठक नियमित रूप से करें और 10 दिन के भीतर सभी हैण्डपंप का सुधार करें। मैकेनिक टीम से एक हजार मीटर राईजर पाईप लेकर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने कहा।
बैठक में कलेक्टर ने जनकपुर के एसडीओ, इंजिनियर को शो-कास-नोटिस एवं वेतन रोकने संबंधित अधिकारी को निर्देषित किये। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी की पदास्थापना मुख्यालय में रहने का प्रमाण पत्र जिला कार्यालय में यथाषीघ्र जमा करायें। इसी तरह उन्होंने विकासखण्डवार आयरन रिमूवल एवं फ्लोराईड रिमूवल प्लांट प्रभावित ग्रामों की जानकारी ली तथा बंद बडे प्लांटों को षीघ्र चालू करने, जिला खनिज संस्थान न्यास एवं विभागीय मद  के तहत वित्तीय वर्श 2016-17 से 2019-20 के सभी स्वीकृत हुए कार्यों की पूर्ण-अपूर्ण कार्यों, प्रारंभ-अप्रारंभ की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर कार्य में तेजी लाने के निर्देष दिये।

बैठक में कलेक्टर ने निर्माणाधीन ओव्हर हेड टैंक की प्रगति, ग्रीश्म ऋतु के समय संभावित पेयजल संकट वाले ग्रामों के लिए कार्ययोजना, बंद पडे वाटर एटीएम, सीएसआर मद से एसईसीएल द्वारा वाटर प्यूरीफिकेषन प्लांट, प्रत्येक जनपदों में वाटर टैंकर की उपलब्धता, नल-जल प्रदाय योजना, स्थल जल प्रदाय योजना की जानकारी ली तथा ग्राम चैनपुर, बरदिया, मुरमा, हर्रापारा, पेण्ड्री, सोंस, जुनापारा, कोटाडोल, कंचनपुर, गिरजापुर, सकरिया, बचरा, आनी एवं बंजारीडांड में प्रगतिरत नल जल प्रदाय योजना को षीघ्र प्रारंभ करने के निर्देष दिये। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन अभियंता सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close