दुकान की छत तोड़ कर कर ली मोबाइल दुकान में चोरी…सप्ताह भर में 10 मोबाइल के साथ धराया चोर…मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया आरोपी…
अमरजीत सिंह
मोबाईल दुकान की छत तोड़ कर चोरी करने वाले आरोपी को सप्ताह भर में ही कोरिया पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला के कुशल मार्गदर्शन में पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ पंकज शुक्ला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 2 एवं 3 दिसंबर की दरमियानी रात को छिंदडांड़ में लोक परलोक ढाबा के समीप संचालित संजय मोबाइल नामक दुकान में लगे ऊपर की शीट तोड़कर अंदर घुसकर दुकान में रखे मोबाइल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया। मोबाइल दुकान के संचालक संजय ने जब 3 तारीख की सुबह दुकान का शटर खोला तो उसे दुकान की छत की सीट टूटी नजर आई और दुकान में रखें 10 एंड्राइड महंगे मोबाइल भी दुकान से गायब दिखे। संचालक संजय ने तत्काल घटना की जानकारी सिटी कोतवाली बैकुंठपुर को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने भादवि धारा 457, 380 के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। पतासाजी के
दौरान साइबर सेल कोरिया की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले चोरी के आरोपी कंचनपुर, यादवपारा निवासी संतोष पंडो आत्मज स्वर्गीय रामलाल पंडो को गिरफ्तार कर लिया गया है।गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 10 नग मोबाइल हैंडसेट जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपए बताई जा रही है जप्त कर लिया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बैकुंठपुर एलपी पटेल, प्रधान आरक्षक प्रेमलाल टोप्पो, आरक्षक सजल जायसवाल, आरक्षक जगदीश साहू, साइबर सेल के पुष्कल सिन्हा व प्रिंस कुमार राय की सराहनीय भूमिका रही।