♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रवीण जैन प्रदेशाध्यक्ष बने…वहीं कमल भंसाली संयोजक नियुक्त

छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रवीण जैन प्रदेशाध्यक्ष बने…वहीं कमल भंसाली संयोजक नियुक्त…

छत्तीसगढ़ सकल जैन समाज की युवा ब्रिगेड छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ की आवश्यक बैठक कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर बूढ़ापारा रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में आहूत की गई, बैठक में छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के संस्थापक सदस्य विजय चोपड़ा, अतुल गोधा, महेंद्र कोचर, कमल भंसाली, प्रवीण जैन सहित अनेकों पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर सभी संस्थापक सदस्यों ने छत्तीसगढ़ जैन युवा श्रीसंघ के प्रदेश संयोजक पद पर कमल भंसाली एवं प्रदेश अध्यक्ष पद हेतु अधि. प्रवीण जैन के नामों का प्रस्ताव रखा गया, जिसे सर्वसम्मति से सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसे दोनों सदस्यों ने हर्ष स्वीकार किया गया, संस्था के संस्थापक सदस्यों ने प्रदेश के युवाओं को एकजुट कर साधर्मिक सहयोग व सामाजिक दायित्वों की पूर्ति हेतु जैन युवा श्रीसंघ के नवनियुक्त अध्यक्ष को 15 दिवस में कार्यकारणी के गठन हेतु निर्देश दिया गया है, प्रवीण जैन की नियुक्ति पर दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विजय कांकरिया, कार्याध्यक्ष श्री अभय भंसाली, श्री तिलोक बरडिया, श्री प्रकाशचंद्र सुराणा, श्री इंदरचंद धाड़ीवाल, श्री गजराज पगारिया, श्री पारस चोपड़ा, श्री रमेश मोदी, श्री महेंद्र धाड़ीवाल, श्री अरविंद बड़जात्या, श्री संतोष गोलछा, श्री चंद्रेश शाह, श्री जितेंद्र बरलोटा, श्री विनोद बड़जात्या, श्री नरेन्द्र जैन गुरुकृपा, श्री राकेश सरावगी, श्री नरेन्द्र दुग्गड़, बसंत कटारिया,श्री अशोक कांकरिया, श्री दीपचंद कोटडिया, श्री प्रदुमन रांवका, श्री पारस पापड़ीवाल, श्री राजकुमार गंगवाल, श्री नवीन मोदी, श्री यशवंत जैन, श्री अजय जैन, श्री सतीश जैन, नवरतन गिडिया, हरीश डागा, श्री संजय गंगवाल, श्री वीरेंद्र डागा, चंद्रकांत भोरावत, मनीष डागा, गुलाब दस्सनी, धर्मेंद्र गोलछा, महावीर कोचर, आनंद सुराणा, गौतम सेठिया, भरत सोनिगरा, पूनम कपड़ा, संतोष पारख, डॉ सुरेश बैद, सुनील चोपड़ा, महावीर मालू, हेमू चोपड़ा, अरविंद गोलछा, मुकेश निमाणी, राजेन्द्र छाबक, राजेश सावनसुखा, दिनेश लुंकड़, सुशील कोचर, किशोर लुंकड़, तपेश जैन, श्रीमती कुसुम श्रीश्रीमाल, चंद्रेश शाह, श्रीमती मंजू टाटिया, श्रीमती प्रियंका लुंकड़, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती रचना अजमेरा, श्रीमती जया जैन, मनोज बोथरा, राहुल जैन, पीयूष डागा, शीतल कोटडिया, चित्रांक चोपड़ा, मयूर बैद, जय लुनिया, राहुल रामपुरिया, विकास कोचेटा, विवेक साँखला, प्रबोध पाटनी, प्रवीण रारा, राजेश रज्जन जैन, दिलीप बोरार, नीलेश साँखला, जय साँखला, धीरज लोढ़ा, पंकज मुणोत, महावीर कोचर, दर्शन साँखला, हृषी सेठ, निमिष जैन, विनोद साँखला, ऋषभ जैन, सहित छत्तीसगढ़ सकल जैन समाज के सभी घटक व संघ प्रमुखों ने शुभकामनाऐं दी हैं। 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close